पोटलां । कस्बे के कपासन रोड़ स्थित चारागाह व वन क्षेत्र भूमि में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी यह आग वन्य जीव और जंगल में रहने वाले छोटे जीव जंतुओं के लिए आग कहर बन गई। जानकारी के अनुसार स्थानीय राहगीरों को गांव के चारागाह भूमि तीखी मंगरा पहाड़ी क्षेत्र में आग की लपटे उठती हुई दिखी तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना फोन कर पोटलां पुलिस चौकी पर एएसआई जेठमल खटीक को दी प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को सुचना देकर तुरंत एएसआई जेठमल खटीक कांस्टेबल संजय चौधरी और दिलीप कुमार मीणा के साथ मौके पर चारागाह भूमि पहुंचे | सुचना के बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग करीब 15 से 20 बीघा में फैल चुकी थी वन क्षेत्र व चारागाह भूमि में लगी आग अज्ञात कारणों से लगी थी। जानकार लोगों ने बताया कि चारागाह भूमि में लगी आग जैसे ही वन क्षेत्र में पहुंची तो पेड पौधे व वनस्पति जंगल धू-धू कर जलने लगी। वन क्षेत्र में सूखे पत्तों ने हवा के झोंके में चिंगारी भड़काने का काम कर दिया। तेज हवा के कारण आग चरागाह भूमि से वन क्षेत्र की ओर फैलती गयी और आस पास के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे मोहनलाल जाट के खेत में लगे सफेदा के लगभग 150 से अधिक वृक्ष भी जलकर राख हो गए वहीं कई खेतों की बाड़ भी जलकर खाक हो गई दमकल कर्मियों को आग बुझाने में घंटों की मशक्कत करनी पड़ी दमकल कर्मियों ने प्रशासन व ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे की कडी मशक्कत से शाम 7 बजे आग पर काबू पाया जा सका। किंतु तब तक सैकड़ों पेड़ पौधे व अन्य वनस्पतियां जलकर राख हो चुकी थी। इस अग्निकांड में वन्य जीवों की हानि का अंदाजा अभी नही लग पाया है ।