पोटलां । कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के मौके पर नगर में पथ संचलन निकाला गया। इसी के तहत नगर में क्षेत्र शाखा तरुण, शिशु, व्यवसाई, विद्यार्थी, महाविद्यालय और प्रोढ़ वर्ग का संचलन प्रार्थना के साथ शुरू हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणेश के साथ शामिल होकर कदम से कदम मिलाए । इस दौरान घोष के बैंड की धुन पर कदमों का कुशल संचालन नजर आया। शिशु वाहिनी आकर्षण का केंद्र रही। पथ संचलन का नगर में जगह-जगह पर समाजसेवियों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित अन्य संस्थाओं ने स्वागत किया जगह जगह स्वागत द्वार एवं रंगोलियां बनाई गई। पथ संचलन से पहले सभी स्वंयसेवक पारंपरिक वेशभूषा धारण कर पंचायत भवन के पास खेल मैदान में एकत्रित हुए। प्रार्थना व भगवा ध्वज प्रणाम के बाद कदम से कदम मिलाकर बैंड बाजा की धुन में पथ संचलन निकाला गया। खेल मैदान से निकलकर बस स्टैंड, आईसीआईसीआई बैंक, सत्यनारायण भगवान मंदिर, खटीक मौहल्ला, सदर बाजार, दूरभाष केंद्र पारिक रैगर मोहल्ला किर मौहल्ला, आयुर्वैदिक औषधालय, बाजार, हुसैनी चौक, जामा मस्जिद, बस स्टैंड, गायत्री माता मंदिर सहित मुख्य मार्गों से नगर भ्रमण करते हुए पुनः खेल मैदान पहुंचा जहां पथ संचलन का समापन हुआ। यहां महिलाओं व सामाजिक संगठनों, ने पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। जिला सेवा प्रमुख बालुराम कुमावत ने स्वयंसेवकों को उद्बोधन देकर बताया गया कि यह संगठन भारतीय संस्कृति और नागरिक समाज के मूल्यों को बनाए रखने व आदर्शों को बढ़ावा देता है एवं सामाजिक समरसता के साथ देश को एक माला में पिरोने की विचारधारा का प्रचार करता है। इसका ध्येय मातृभूमि के लिए नि:स्वार्थ सेवा भाव से कार्य करना है। इस दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा जिसमें पोटलां पुलिस चौकी एवं गंगापुर थाना के पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा ।