गंगापुर – सोशल मीडिया पर मवेशी काटने की पोस्ट डालने के बाद शुक्रवार को पोटला में बाजार व दुकानें बंद कर ग्रामीण उतरे सड़कों पर प्रदर्शन किया। पोटला में हिंदू संगठनों व ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन साम तक जारी रहा। शाम को बागरिया परिवार के निवास स्थान पर पत्थर बाजी करने के बाद पुलिस ने लाठिया बरसाना शुरू किया। और मौके से भीड़ को खदेड़ा। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में राजकुमार जाट निवासी मंडपिया, भारत गुर्जर, सोनू गर्जर निवासी पोटला, पवन कुमार जाट निवासी मुंगाना, पुष्पेंद्र छिपा, विष्णु तेली, मुकेश जाट, सुरेश कुमार पारीक निवासी पोटला व राजू जाट निवासी मंडपिया को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को आज गंगापुर उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किया गया।


