गंगापुर – पोटलां पंचायत की महिला सरपंच ने दो जनों के खिलाफ जबरन पंचायत की कोरम में घुसकर जातिगत गाली-गलौज करने और अभद्र व्यवहार करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला गंगापुर थाने में दर्ज करवाया है। गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद रैगर ने बताया कि पोटला सरपंच प्रेमलता रेगर पत्नी रामेश्वर लाल ने रिपोर्ट दी कि गत 20 सितंबर को पंचायत की कोरम चल रही थी। ग्राम विकास अधिकारी और वार्डपंच कोरम में शामिल थे। दोपहर करीब 12 बजे पोटलां निवासी कमलेश पुत्र नाथू रेगर अपने साथ पोटलां के अभिषेक छीपा को लेकर जबरन कोरम में
घुस आया। लाइट कनेक्शन की फाइल पर जबरन साइन करने का दबाव बनाने लगा। जब उन्होंने कहा कि कोरम खत्म होने के बाद आना और मैं फाइल देखकर ही साइन करूंगी तो कमलेश रेगर और अभिषेक छीपा जबरन बिना फाइल देखे तत्काल साइन करवाने पर अड़ गए। इन लोगों ने तैश में आकर अश्लील और जातिगत गालियां निकाली। जब अभिषेक छीपा को बाहर जाने को कहा तो उसने भी जातिगत गाली देते हुए कहा कि मैं एमएलए का खास आदमी हूं। अभी हस्ताक्षर करने होंगे। सरपंच ने कमलेश रेगर का कब्जा अवैध होने के कारण हस्ताक्षर नहीं करने की बात कही तो दोनों आरोपियों ने उनको और ग्राम विकास अधिकारी मैना बानू के साथ गाली-गलौज की। फाइलें भी फाड़ दी और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी अभिषेक ने कन्हैयालाल सेन की आईडी से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करवा दिया। इस कारण लोगों के अमर्यादित एवं अश्लील कमेंट्स आ रहे हैं, जिससे बदनामी हो रही है। आरोपी कमलेश रेगर, अभिषेक छीपा और कन्हैयालाल सेन के खिलाफ गंगापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।