पोटला। हाल ए पोटला का जहां बस स्टैंड स्थित गली में गन्दगी का ढेर स्वच्छता अभियान का ग्राम पंचायत पोटला द्वारा मखौल उड़ाया जा रहा है यहां स्वच्छता अभियान केवल नाम मात्र का है। बस स्टैंड गली में कूड़े के ढेर इस बात का प्रमाण दे रहे हैं। दुकानदार व यात्रियों का कहना है कि बस स्टैंड के समीप गली और बस स्टैंड के आसपास भी गंदगी का आलम है, जिससे यात्रियों का व दुकानदारों को भी मुश्किलों सामना करना पड़ रहा है ।
दुकानदार व यात्री कूड़े से प्रभावित
बस स्टैंड नाले की ओर जाने वाली गली में लगे कूड़े के ढेर आते जाते राहगीरों और यात्रियों व दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। यह कूड़े के ढेर अक्सर बस स्टैंड की गली में देखे जा सकते हैं। जिससे दुकानदार व यात्रियों को अपनी दुर्गंध से आकर्षित कर रहे हैं जिसकी बदबू से लोगों का यहां से दुर जाने को मजबुर कर रहा है ।
गली के आगे नाला है यहां कोई आवागमन नहीं होता अस्थाई तौर पर बन्द किया जाए
ग्रामीणों ने बताया कि बस स्टैंड पर गली से आगे बरसाती नाला निकल रहा है जिसमें कोई आवागमन नहीं होता है जिसमें लोगों द्वारा गली में गन्दगी डाल कर चले जाते हैं ग्रामीणों की मांग है कि इस गली को अस्थाई तौर पर बन्द कर दिया जाए ।
पशु कूड़े से प्लास्टिक खाते व सुवर को भी देखा जा सकता है
दुकानदार व आसपास के लोगों द्वारा कचरा गली में डालने से ग्राम पंचायत द्वारा कचरा प्रबंधन नहीं होने से कचरे का ढेर लग जाता है जिसमें गाय व अन्य जानवर प्लास्टिक खाते है जिसमें जानवरों को नुकसान पहुंच रहा है सुवर से कचरे को इधर करते व गन्दगी बढ़ाते हैं ।
गली में गन्दगी के साथ खुले में लघुशंका करते हैं लोग
बस स्टैंड स्थित सांवरिया हेयर स्टाइल दुकानदार के पास गली में यहां यात्रियों के साथ आसपास के लोग दीवारों पर लघुशंका कर रहे हैं। इसके चलते चारों तरफ दुर्गंध का वातावरण बना हुआ है। बस स्टैण्ड चौकी के दुकानदार का कहना है कि सफाई के अभाव में यहां दुर्गंध के कारण उन्हें भी परेशानी होती है ।
गन्दगी से मौसमी बिमारी की संभावना
कचरा गली में जमा होने से मच्छर पैदा हो रहे हैं जिससे आसपास के क्षेत्र में मौसमी बिमारी होने की संभावना है ।
दुकानदारों ने गली में गन्दगी से निजात पाने के लिए गेट लगाया परन्तु विरोध के कारण वापिस खोला
गली के आसपास के मकान मालिक व दुकानदारों ने गन्दगी से निजात पाने के लिए गेट लगाया जिससे गन्दगी से निजात मिला परन्तु कुछ लोगों के विरोध के कारण वापिस खोला दिया गया जिससे कुछ लोगों द्वारा कचरा गली में डालने से गन्दगी फैलने लगी आवारा जानवरों से कुंडा खाने से मल मुत्र से गन्दगी फैल रही है साथ लोगों द्वारा गली में लघुशंका करते हैं जिससे दुकान की दीवारों पर सोरा लग रहा है ।
ग्राम सचिव का कहना
ग्राम पंचायत सचिव से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि मौके पर देख सफाई करवा दुगा परन्तु तीन दिन बाद भी सफाई नही हुई जसकी तस स्थित है ।
ग्रामीणों व दुकानदारों की मांग
पोटला बस स्टैंड स्थित गली से समय समय पर सफाई करवाई जाये व यह गली वर्तमान में काम नहीं आ रही है इसलिए इस पर दुकानदारों द्वारा लगा गेट से बन्द कर दिया जाये जिससे गन्दगी से निजात मिल सके ।
सरपंच को सफाई के बारे कई बार अवगत कराया परन्तु सफाई नहीं हुई
मदन जाट, अजय बोहरा ,चतुर्भुज कुमावत, राम बोहरा ,भवानी शंकर पांडेरी, दीपक सेन, मुबारक ,देवीलाल लोहार, लक्ष्मण ने बताया कि सरपंच को बार-बार बोलने पर भी सफाई नहीं करवाते इसीलिए हम मजबूर होकर चंदा इकट्ठा कर कर बार-बार सफाई करवाई साथ ही गेट लगाया वापिस गेट खुला होने वापिस कचरा गली में डालने से बारिश के मौसम कचरा ज्यादा हो गया बीमारी होने की संभावना है ।