Homeभीलवाड़ापोटलां में चोरों का आतंक, लाखों की चोरियां कर‌ दिया वारदात को...

पोटलां में चोरों का आतंक, लाखों की चोरियां कर‌ दिया वारदात को अंजाम, 7-8 घरों को बनाया निशाना

पोटलां । कस्बे में बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि को कई जगह चोरियां होने का मामला सामने आया है जिससे लोगों को लाखों की चपत लग गई है चोरों ने 7-8 घरों को निशाना बनाया है और अनेक ताले चटकाएं है एक ही रात में इतनी जगह चोरी होना लोगों में कोतूहल का विषय बना हुआ है । जानकारी के अनुसार पोस्ट आफिस के पास रहने वाले पवन पिता ख्यालीराम मुंदड़ा के घर पर से 50 हजार रुपए नकद व अन्य सामान चोरी हो गया है वहीं ललित पिता कैलाश बोहरा के घर के बाहर खड़ी हुई मोटरसाइकिल चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है वहीं कस्बे के ही पुरोहित मोहल्ले में रहने वाले लक्ष्मण पुरोहित के घर से 2 जोड़ी चांदी के पायजब व कान टॉप्स सहित अन्य सामान चुरा ले गए हैं कस्बे के ही एक निजी शिक्षण संस्थान विनायक विद्यापीठ के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को पहले ऊपर छत की तरफ घुमाकर कर अंदर से स्कूल आफिस के सीसीटीवी कैमरे, सीपीयू, एलईडी टीवी, वाई-फाई व सारे उपकरण लगभग 80 हजार के सामान सहित लोहे के बक्से में रखे हुए 25 हजार रुपए नकद चुरा ले गए वहीं पास के ही मकान में रहने वाले महेंद्र कोठारी व उनके किरायेदार के रूम में चोरी की नीयत से घुसे चोरों को कीमती सामान हाथ नहीं लगने से सामान सब बाहर बिखेर निकलें वहीं रैगर मोहल्ले के 2 मकान में भी घुसे पर कोई कीमती सामान हाथ नहीं लगा था इस दौरान उन्होंने रैगर मोहल्ले से एक घर से बाइक चुराने का प्रयास भी किया था पर मकान मालिक द्वारा खांसने के कारण बाइक वहीं बाहर छोड़ भाग खड़े हुए जिसे लेकर इन सभी चोरी सभी की गंगापुर थाने में रिपोर्टें दर्ज कराई गई है एक वर्ष पूर्व भी इसी तरह एक बाइक और गिरिराज शर्मा, कैलाश छिपा के मकान से भी कीमती ज्वेलरी सहित अन्य सामानों की चोरी हुई थी पर उनका भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है इस प्रकार ताले टूटने के सिलसिलों से लोगों में भय व्याप्त हो गया है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES