पोटलां । कस्बे में रविवार को धूमधाम से होलिका दहन कार्यक्रम हुआ। इस दौरान लोगों ने होलिका के साथ अपने अंदर की बुराइयों का भी दहन करने का संकल्प लिया। कस्बे में रावला चौक, सत्यनारायण भगवान मंदिर, हायर सेकंडरी स्कूल के पास बावड़ी, माली खेड़ा सहित आधा दर्जन स्थानों पर होलिका दहन दहन कार्यक्रम हुआ। लोगों ने यहां काफी मात्रा में लकड़ी एकत्रित किए थे। लोगों द्वारा घास फूस, कंड़े लगाकर रंगोली बनाकर व गुब्बारे लगाकर होली को मनमोहक स्वरूप देकर सजाया गया । भद्रा काल होने के कारण कस्बे में सभी जगह रविवार रात 11.15 होलिका दहन हुआ। लोगों द्वारा होलिका के अग्नि प्रज्वलित कर परिक्रमा लगाई और होली की अग्नि पर चने, गेहूं की बालियां सेक कर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया विभिन्न स्थानों पर आयोजित होलिका दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बाल बच्चे, महिलाएं पुरुष, बड़े बुजुर्ग लोग शामिल हुए। वहीं महिलाओं द्वारा अपने अपने घरों से लोटे में भरकर लाए पानी से होली को ठण्डा किया गया ।