Homeस्मार्ट हलचलपोटलां तालाब में पैंथर के मूवमेंट से दहशत, पगमार्क मिले, पूर्व में...

पोटलां तालाब में पैंथर के मूवमेंट से दहशत, पगमार्क मिले, पूर्व में भी लोगों ने देखा है पैंथर का जोड़ा

पोटलां । कस्बे के तालाब क्षेत्र में पैंथर के मूवमेंट से लोगों में दहशत का माहौल है. रविवार शाम बच्चे एवं युवा तालाब क्षेत्र में क्रिकेट खेलने गए थे इसी दौरान उन्हें चामुंडा माता मंदिर के सामने तालाब में पैंथर के ताजा फुट प्रिंट देखने को मिले हैं | युवाओं ने पैंथर के पगमार्क के फोटो लेकर गांव के ग्रुपों में डाले एवं इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई घटना का जब लोगों को पता लगा तो पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. फोटो सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि वह पैंथर ही है जो तालाब क्षेत्र में घूम रहा है | जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी एक पैंथर का जोड़ा तालाब क्षेत्र में देखा गया था और इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी बताया जा रहा है कि काफी दिनों से एक पैंथर के जोड़े का तालाब क्षेत्र में मूवमेंट बना हुआ है लोगों ने अंदेशा जताया है कि आसपास कहीं भी पानी नहीं होने के कारण पोटलां तालाब में पैंथर पानी पीने के लिए आते हैं वन विभाग को भी सतर्कता बरतते हुए पैंथरों को पिंजरे लगाकर पकड़ना चाहिए बरसात का मौसम चालू होने के साथ ही कृषि किसानी करने वाले किसानों को पैंथरों से खतरा है हादसा होने से पूर्व ही वन विभाग को उचित कार्रवाई करनी चाहिए जिससे किसी भी तरह की जनहानि से बचा जा सकता है वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र के पोटलां, सुरावास, धांगडास सहित अन्य स्थानों पर अस्थाई हलचल बनी हुई है पैंथर की सुचना हमें पुर्व में भी मिली है और यह पैंथर नर- मादा एवं शावक के साथ हैं जिसके लिए हमने तिखी मंगरा क्षेत्र में पिंजरा भी लगा रखा है एवं एक कर्मचारी भी लगा रखा है जो निरंतर निगरानी रखें हुए हैं एवं लोगों को सुबह शाम इस क्षेत्र में नहीं निकलने एवं सतर्क सचेत रहने की जानकारी भी दी जा रही है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES