Homeराजस्थानजयपुर अलवरप्रजापति समाज नें मुख्यमंत्री के नाम शिव उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

प्रजापति समाज नें मुख्यमंत्री के नाम शिव उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दिलिप सैन

स्मार्ट हलचल, शिव|राजस्थान सरकार के संपूर्ण कुम्हार समाज के उत्थान एंव विकास हेतु माटी कला बोर्ड का गठन किया गया था। जिसके अंतर्गत मिट्टी के बर्तन बनाने वालों को आधुनिक संसाधनों की सुविधा देने और मिट्टी के बर्तन का व्यवसाय करने वाले कारीगरों को सरंक्षण देने व उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने हेतु इस बोर्ड का गठन किया गया था लेकिन इस बोर्ड के नाम में परिवर्तन करके माटी कला बोर्ड के स्थान पर शिल्प एवं माटी कला बोर्ड बनाया गया है जिससे संपूर्ण कुम्हार समाज जो मिट्टी के बर्तनों का व्यवसाय करते हैं उनके अधिकारों का हनन हुआ है तथा जो सुविधाएं कुम्हार समाज को मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल रही है क्योंकि शिल्प में सभी तरह के कारीगर सम्मिलित हो जाते हैं, जिस कारण कुम्हार समाज को इसका फायदा नहीं मिल पाता है।

अतः कुम्हार समाज की यह मांग हैं कि माटी कला बोर्ड से शिल्प नाम हटाया जाना आवश्यक है जिससे संपूर्ण कुम्हार समाज को आर्थिक संबल मिल सके तथा बोर्ड को सरकार के द्वारा मिल रही सारी सुविधाएं कुम्हार समाज को प्राप्त हो सके, तथा संपूर्ण कुम्हार समाज की कुलदेवी भक्त शिरोमणि श्री श्रीयादे माता के नाम से बोर्ड का गठन होना चाहिए । माटी कला बोर्ड में केवल कुम्हार समाज के ही व्यक्ति प्रतिनिधि पदाधिकारी बनना चाहिए।, माटी कला बोर्ड से शिल्प नाम तुरंत प्रभाव से हटाया जाए तथा श्री श्रीयादे माता के नाम से अलग एक बोर्ड का गठन किया जाए । जब तक माटी कला बोर्ड से शिल्प का नाम नही हटाया जाता तथा श्री श्रीयादे माता के नाम से बोर्ड का गठन नहीं किया जाता है तो आगामी दिनों में संपूर्ण कुम्हार समाज जयपुर में इकट्ठे होकर धरना प्रदर्शन व महापड़ाव करेंगे । अगर इस दौरान कोई भी अनहोनी या किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो संपूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी।

अतः ज्ञापन पेश कर निवेदन है कि माटी कला बोर्ड से शिल्प नाम तुरंत प्रभाव से हटाया जाए तथा श्री श्रीयादे माता के नाम से अलग से बोर्ड का गठन किया जावे, प्रजापति युवा शक्ति संगठन शिव तहसील अध्यक्ष पुरखाराम प्रजापति ने बताया है कि 23 फरवरी को जोधपुर में प्रजापति समाज की आमसभा में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर प्रजापति युवा शक्ति संगठन बाड़मेर जिला प्रभारी हीराराम जी प्रजापति, सचिव नारायण प्रजापति गिरल, मंत्री गोरधन राम प्रजापति कानासर, उप सचिव अशोक प्रजापति आगोरिया, सलाहकार ऊतमाराम प्रजापति गूंगा, व गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रजापति युवा शक्ति संगठन बाड़मेर जिला मीडिया प्रभारी पन्ना राम प्रजापति कानासर नें दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -