रोहित सोनी
आसींद । आसींद में नवयुवक मंडल की ओर से पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान युवाओं की ओर से मुहिम के निर्मल मेघवंशी के नेतृत्व में राणा पूंजा सर्किल पर बड़ व पीपल के पौधे लगाए गए। रमेश भील ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। भेरूलाल ने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस दौरान हेमंत कुमार प्रहलाद रेगर आकाश अटवाल दिलीप राणा सहित नवयुगक कार्यकर्ता मौजूद है।