Homeभीलवाड़ापौधशाला एवं स्वच्छता अभियान को लेकर पंचायत समिति बनेड़ा में समीक्षा बैठक...

पौधशाला एवं स्वच्छता अभियान को लेकर पंचायत समिति बनेड़ा में समीक्षा बैठक सम्पन्न

रायला (लकी शर्मा)।बनेड़ा पंचायत समिति सभागार में बुधवार को सुबह 11:00 बजे उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति के बीसी कक्ष में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक अभियंता रवि मीणा ने मियावाली, फलावती एवं अन्य पंचायतों में पौधशाला हेतु पौधे तैयार करने को लेकर विस्तारपूर्वक निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि ग्राम पंचायतों को दिनांक 23 जुलाई 2025 तक 5000 थैलियों में पौधे तैयार करने होंगे। इसके लिए 18 जुलाई 2025 तक पूर्ण रूप से गड्ढों की खुदाई एवं आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करनी होगी। इसके साथ ही ग्राम विकास अधिकारियों व कनिष्ठ सहायकों को निर्देशित किया गया कि वे MNMS ऐप पर कार्य की नियमित फीडिंग करें।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को पंचायत स्तर पर अच्छे कार्यों की फोटोग्राफी एवं ड्रोन से वीडियो बनवाकर अपलोड करने, मनरेगा के अपूर्ण कार्यों की समयबद्ध पूर्णता तथा अन्य विकास कार्यों की सूची तैयार करने हेतु भी दिशा-निर्देश दिए गए।

साथ ही, स्वतंत्रता दिवस को लेकर तिरंगा अभियान के तहत गड्ढों की मिट्टी को कठ्टे में सुरक्षित रखने, झंडारोहण हेतु समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नव निर्माण कार्यों जैसे PMAY आवास, सीसी सड़कों एवं सेप्टिक टैंकों की प्रगति को लेकर निर्देश दिए गए।

विकास अधिकारी धर्मपाल परसाया ने जल जीवन मिशन, पीएम आवास योजना, पेयजल टंकी एवं वृक्षारोपण जैसे कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए सभी पंचायतों में शेष कार्यों को शीघ्र निपटाने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करने तथा साफ-सफाई अभियान को जन सहभागिता से सफल बनाने हेतु ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

बैठक में उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए बैठक समाप्त की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES