कठूमर में सात घंटे लगातार विद्युत कटौती से आमजन रहे परेशान
कठूमर। दिनेश लेखी
कठूमर ।स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को दिन में सात घंटे लगातार विद्युत कटौती से आमजन परेशान रहे। दिन भर तेज गर्मी में बिना लाइट के बेहाल रहे।
जानकारी के अनुसार कठूमर कस्बे में मेंटीनेंस के चलते शनिवार सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक विद्युत कटौती की गई। जिससे इस उमस भरी व तेज गर्मी में लोग परेशान रहे, वहीं बिजली से चलने वाले धंधे प्रभावित भी हुए। इधर बिजली की कटौती से कस्बे में पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई है।