रायपुर 1 अक्टूबर, जीएसएस रायपुर कोशीथल मोखुंदा कोट मासिंगपुरा 33/ 11 केवी ग्रिड से निकलने वाली समस्त लाइनों पर आवश्यक रखरखाव के चलते विद्युत सप्लाई दिनांक 2अक्टूबर को प्रातः 6:00 बजे से 10:30 तक बंद रहेगी उक्त जानकारी अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता रायपुर ने दी।