भीलवाड़ा, 25 जुलाईं। अ.वि.वि.नि.नि.लि. के सहायक अभियंता(पवस-प) राम मिलन यादव ने बताया कि शनिवार 26 जुलाई को मैन सेक्टर, शास्त्री नगर सेक्टर-।एठएब्एक्एम् ओल्ड हाउसिंग बोर्ड, मोहम्मदी कॉलोनी, सोलंकी टाकीज़ रोड, नीलकंठ कॉलोनी ,नगर परिषद, राजेंद्र मार्ग रेलवे फाटक, मुरली विलास रोड, स्छज् रोड के आस पास से सम्बंधित क्षेत्र में प्रातः 08ः00 बजे से 12ः00 बजे तक विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।