(मुकेश माहेश्वरी)
लाडपुरा/स्मार्ट हलचल/भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है।ऊपर से बिजली विभाग अघोषित बिजली कटौती कर लोगों की परेशानी बढ़ा आग में घी डालने का काम कर रखा है । लाडपुरा शामगढ़ ग्राम पंचायत के गावों में रात के समय लोड सेटिंग के नाम पर अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जो कई घंटे तक बहाल नहीं की जाती है । ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय बिजली कटौती के बाद आने का कोई समय निश्चित नहीं है जानकारी लेने पर बताते हैं लोड सेटिंग के चलते 33केवी बंद कर दी गई है। कब आएगी पता नहीं ।समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस है।