रात की बिजली कटौती हर हाल में बंद हो,आंजना ने लोगों के साथ मिलकर जनहित में की मांग
बन्शीलाल धाकड़
“जनता की मांग दो घंटे उद्योगों की काटो बिजली लेकिन जनता को मिले राहत”
छोटीसादड़ी/स्मार्ट हलचल/पिछले कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि के समय घंटो बिजली कटौती की जा रही है जिससे आम जनता काफी परेशान हो चुकी है जिसको लेकर किसान नेता सोहन लाल आंजना के साथ आम जनता सोमवार को छोटी सादड़ी बिजली पावर हाउस पर प्रदर्शन करने पंहूची, संबंधित स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारियों से छोटी सादड़ी तहसीलदार की उपस्थिति में बातचीत की और वही से उच्च अधिकारियों से भी फोन पर बात की वही किसान नेता आंजना के साथ सेकडो लोगो ने ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता की परेशानी को दूर करने हेतु गांवो में रात्रि के समय किसी भी परिस्थिति में बिजली कटौती नहीं करने की मांग की,आंजना ने कहा की बारिश के दिनों में रात्रि में बिजली कटौती से जहरीले जीव जंतुओं के काटने का गरीबों को भय बना हुआ है,मच्छर काट रहे हैं,जनता अपनी वाजिब मांग बिजली कटौती बंद करने को लेकर परेशान होकर मांग कर रही है,आंजना ने कहा की इस मांग को अधिकारी हल्के में नहीं ले जनता सबकुछ होती है,एक तरफ शहरो में रात के समय बिजली कटौती नहीं करते है और गांवो में कटौती करना कहा का न्याय है,हम शहरो का विरोध नही करते लेकिन गांवो में अब कटौती नहीं होनी चाहिए,जनहित के लिए उद्योगों की बिजली दो घंटे काट ली जाए। “प्रदर्शन के दौरान गांवो से आए लोग काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे जिसके चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया हुआ था,इसी दौरान अधिकारियों ने बिजली पावर हाउस के गेट को अंदर से ताला लगा रखा था, अधिकारीयों और ग्रामीणों में काफी देर तक बीच में लोहे के जाली नुमा गेट से ही बात चीत हुई, अंत तक अधिकारी लोगो के बीच में आकर बातचीत करने से कतराते रहे। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से दर्जनों गांवों से लोग उपस्थित हुए।