Homeअजमेरसावर प्रीमियर लीग–5 पर पावर हिटर्स नापाखेड़ा का परचम, फाइनल में 4जी...

सावर प्रीमियर लीग–5 पर पावर हिटर्स नापाखेड़ा का परचम, फाइनल में 4जी कलेक्शन को झुकाकर बने चैंपियन

दिलखुश मोटीस

सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|सावर प्रीमियर लीग (एसपीएल) सीजन–5 का बुधवार को ऐतिहासिक, भव्य और रोमांच से भरपूर समापन हुआ। क्रिकेट प्रेमियों से खचाखच भरे मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में पावर हिटर्स नापाखेड़ा ने अपने दमदार प्रदर्शन से 4जी कलेक्शन सावर को शिकस्त देकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। जीत के साथ ही नापाखेड़ा की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत साबित कर दी।
25 दिसंबर 2025 से शुरू हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने शिरकत कर सावर को क्रिकेट के रंग में रंग दिया। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर हिटर्स नापाखेड़ा ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 168 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी 4जी कलेक्शन सावर की टीम ने पूरा दम लगाया, लेकिन पावर हिटर्स की सधी हुई गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में 135 रन ही बना सकी।
जीत के नायक, मैदान में गूंजे तालियां
पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश सिंह ने बल्ले से आग उगलते हुए ‘टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ और ‘सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज’ का खिताब अपने नाम किया।
वहीं अरमान ने घातक गेंदबाजी से विरोधी टीमों की कमर तोड़ते हुए ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ का पुरस्कार जीता, जबकि मैदान में चुस्ती-फुर्ती का शानदार नमूना पेश करने वाले सरफराज हुसैन को ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्डर’ घोषित किया गया।
नकद इनाम और ट्रॉफी से सम्मान
विजेता टीम पावर हिटर्स नापाखेड़ा को 21 हजार रुपये नकद एवं भव्य ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता रही 4जी कलेक्शन सावर को 11 हजार रुपये नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण के दौरान खिलाड़ियों के सम्मान में तालियों की गूंज से पूरा मैदान गूंज उठा।
सफल आयोजन में इनका रहा अहम योगदान
इस सफल और अनुशासित आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में अधिवक्ता राकेश मीणा, साबिर अली, जुली मालवत, अभिषेक, सुनील, सरफराज एवं हंसराज साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजकों ने खिलाड़ियों, दर्शकों, सहयोगियों और क्रिकेट प्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में और भी बड़े आयोजन कराने की घोषणा की।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES