महारावल स्कूल के बगीचे में झाड़ियों में लगी आग, समय रहते पाया काबू, ऊपर से गुजर रही थी बिजली की लाइन; बड़ा हादसा टला
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। शहर में महारावल स्कूल के बगीचे में शुक्रवार रात को अचानक आग लग लग गई। बगीचे में खेतों के पास झाड़ियों में लगी आग से लपट उठने लगी। सूचना पर पुलिस, बिजली निगम और आसपास के लोग पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। आग के ठीक ऊपर बिजली लाइन के गुजर रही थी, लेकिन समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा होने से टल गया। कोतवाली थाना की ओर जाने वाले रोड पर महारावल स्कूल के बगीचे में शुक्रवार रात के समय आग लगने की घटना हुई। बगीचे में स्थित खेतों में अचानक आग की ऊंची ऊंची लपटें और धुंआ उठने लगा। सुखी झाड़ियों और घासफूस में आग लगने से वह बढ़ने लगी। इसे देख आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। वहीं, कोतवाली पुलिस ओर सूचना पर बिजली निगम की टीम भी पहुंच गई। जिस जगह आग लगी उसके ठीक ऊपर बिजली लाइन गुजर रही थी। जिससे बिजली लाइन में भी स्पार्क का डर था। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इससे बड़ा हादसा होने से भी टल गया। वहीं, आग लगने के कारणों को लेकर जांच की जा रही है। आग किसी व्यक्ति की ओर से लगाने पर भी संदेह किया जा रहा है।













