लाखेरी -स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र के देईखेड़ा खरायता पंचायत के गांव रामगंज के मीणा मोहल्ले में पिछले तीन दिनों से लगातार बिजली आपूर्ति ठप रहने से ग्रामीण भारी परेशानी झेल रहे हैं। रविवार रात्रि से ही स्कूल के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर क्षेत्र की लाइट बंद पड़ी है, जिससे स्थानीय लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है।
वार्ड पंच सुरेंद्र गोपाल चंदोलिया, देवी लाल गुर्जर, मोरपाल गुर्जर, श्रीराम मोची, महावीर गुर्जर और रामदयाल अध्यापक सहित मोहल्ले के कई लोगों ने बताया कि बिजली जाने के बाद से उन्होंने बार-बार विभागीय अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारी केवल अभी टीम भेज रहे हैं, कहकर टालमटोल कर रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि लंबे समय से ट्रांसफॉर्मर में खराबी की शिकायत की जा रही थी, लेकिन मरम्मत नहीं की गई। अब ट्रांसफार्मर खराब होने के तीन दिन से अंधेरे में रहना पड़ रहा है। विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और रात के समय सुरक्षा की समस्या भी बनी हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे बिजली विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। लोगों ने उच्च अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।
वर्जन –
ट्रांसफार्मर के खराब होने की जानकारी मिली है, नया ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश कर दिए है। शुक्रवार को ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा, लगातार बरसात चलने से देरी हुई है।
राकेश मीणा कनिष्ठ अभियंता लाखेरी ग्रामीण


