महेन्द्र नागौरी
भीलवाडा|स्मार्ट हलचल|अजमेर डिस्कांम द्वारा विद्युत लाईनों के आवश्यक रख रखाव को लेकर
14 अक्टूम्बर मंगलवार को भीलवाडा शहर के विभिन्न इलाकों में अलग अलग समय पर विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।
अजमेर डिस्कॉम भीलवाड़ा
के सूत्रों के अनुसार इन इलाकों में रहेगा पावर कट:-
11 केवी सुखाड़िया नगर फीडरः- यूनिक होटल, सुखाड़िया नगर, इंडिया दमूण् एंटीकरप्शन ऑफिस, ब्यावर बुकिंग, एलपीजी इंडियन ऑयल, सुखाड़िया सर्कल, सेंट असलम स्कूल, मिलन वाटिका, अजमेरा हॉस्पिटल, बायोस्कोप, सुप्रीम मोटर, यूआइटी, सुभाष नगर स्कूल, बी सेक्टर सुभाष नगर, मलान के आसपास के क्षेत्र में सुबह 08ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इसी तरह पुर,बजरंगपुरा बस स्टैंड, चुंगी नाका, खेल मोहल्ला, माली मोहल्ला, अमृत चौक, कोठारी मोहल्ला, नीलकंठ के पास, ग्यारस माता कॉलोनी, शिव नगर, माली खेड़ा, बलिया खेड़ा, खारोलिया खेड़ा, कुमारिया खेड़ा, जाटों का खेड़ा, चित्तौड़ हाईवे, अपोलो टायर के आसपास, नौगांव चौराहा, हजारी खेड़ा चौराहा, अलास्का, छात्रावास, केआरपुरम, महेशपुरम, कोटडी, किरत्पुरा, समोडी, दरिबा, 33केवी रोलेक्स प्रोसेस, 33 केवी समर्पन एवं 33/11 केवी पुर जीएसएस में दोपहर 01 :00 बजे से दोपहर 02ः30बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
शहर के सिंधु नगर पम्प हाउस, तिलक नगर पम्प हाउस, विद्या निकेतन पम्प हाउस, तिलक नगर सेक्टर-6,9, पॉलीटेक्निक कॉलेज, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के आस पास से सम्बंधित क्षेत्र में 08ः00 बजे से 01ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।


