बानसूर ।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती उपखंड नारायणपुर के ग्राम बुर्जा में धोली की ढाणी में पिछले 2 दिनों से बिजली लाइन टूटी हुई है। जिससे बिजली सप्लाई ठप पड़ी है। बिजली लाइन मुख्य रास्ते पर गिरी हुई है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि ने विभाग को कई बार सूचना दी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसको लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है और बिजली लाइन को ठीक करने की मांग की है। ग्रामीण निर्मल स्वामी का कहना कि बिजली लाइन गांव के मुख्य मार्ग पर टुट कर पडी हुई है और विभाग को सूचना के बावजूद भी ध्यान नही दे रहा है। उन्होंने बताया कि टूटी हुई लाइन के कारण खेतों और सड़कों पर जाने में डर लग रहा है और बच्चों व जानवरों के साथ अनहोनी घटना होने की संभावना रहती है। वही 2 दिन से बिजली सप्लाई ठप होने से पानी सप्लाई बन्द पड़ी हुई है। मामले को लेकर विभाग के अधिकारी धर्मेन्द्र कोली ने बताया कि बिजली लाइन टूटने की सूचना मिलने पर टीम को भेज दिया गया है और आज ही लाइन को ठीक करवा दिया जायेगा।