Homeराजस्थानअलवरपांच घन्टे तक विद्युत आपुर्ति बाधित , आमजन परेशान

पांच घन्टे तक विद्युत आपुर्ति बाधित , आमजन परेशान

पांच घन्टे तक विद्युत आपुर्ति बाधित , आमजन परेशान

बायतु । स्मार्ट हलचल/उपखण्ड मुख्यालय पर खेमाबाबा कॉलोनी मे विद्युत सप्लाई दोपहर दो बजे से नही होने से गर्मियो के दिनो मे आमजन परेशान है, विद्युत बाधित होने की सुचना विद्युत विभाग के आला अधिकारी को ग्रामीणो द्वारा देने के बावजूद विद्युत सप्लाई चालु नही होने से आमजन मे भारी रोष है , खेमाबाबा मन्दिर के पास लगा ट्रांसफार्मर मे फ्यूज उङने की वजह से सप्लाई ठप हो गई थी । दरसल पांच घन्टे बाद एफआरटी टीम मौके पर पहुंच कर ट्रांसफार्मर पर फ्यूज बांधकर विद्युत सप्लाई चालु हुई । अधिकारियो को अवगत करवाने के बावजूद सप्लाई चालु नही करने से कॉलोनी वासियो ने दिनभर एफआरटी वालो को भी फोन किया, एफआरटी कार्मिको द्वारा रटा रटाया जवाब दिया जाता है कि कार्मिक आते ही ठीक किया जाएगा, खेमाबाबा मुख्य सङक पर विद्युत की सप्लाई नही होने से दुकानदारो को भी काफी परेशानी हुई । दिनभर कामकाज ठप हो गया एफआरटी कार्मिक द्वारा बिना सेफ्टी कार्य कर खुद की जान को भी मुश्किल मे डाल रहै है लाईट की कटौती आज करीबन पांच घन्टे से हो रही है इसी दौरान आटा चक्की की मुख्य खेमाबाबा सङक पर दुकान है, दिनभर ग्राहको को काफी परेशानी हुई है ओर आर्थिक रुप से विद्युत नही होने से हमे हानि हो रही है ।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES