Homeराजस्थानजयपुर21 दिसंबर को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, विद्युत विभाग करेगा आवश्यक रखरखाव...

21 दिसंबर को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, विद्युत विभाग करेगा आवश्यक रखरखाव कार्य

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में 21 दिसंबर को आवश्यक विद्युत रखरखाव कार्य के चलते बिजली आपूर्ति 4 घंटे बाधित रहेगी। कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार ने जानकारी दी है कि इस दौरान कई इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। अधिकारियों के अनुसार यह रखरखाव कार्य बिजली आपूर्ति को अधिक सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए किया जा रहा है। कार्य में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, फीडर लाइनों की जांच, और पुराने तारों को बदलने का काम शामिल है। बिजली कटौती से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में नारायणपुर कस्बा, अजबपुरा, चांदपुरी, कराणा, चतरपुरा और आसपास के अन्य गांव शामिल हैं। विभाग ने ग्रामीण और व्यापारियों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि यह कार्य उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। विद्युत विभाग ने लोगों को एडवांस में बिजली बंद रहने की सूचना देकर अपनी दिनचर्या और कामकाज की योजना बनाने का अनुरोध किया है। वहीं, ग्रामीणों ने सुझाव दिया है कि इस तरह के रखरखाव कार्यों के लिए समय का चयन ऐसा हो, जिससे न्यूनतम असुविधा हो। बिजली विभाग ने भरोसा दिलाया है कि निर्धारित समय के भीतर कार्य पूरा कर लिया जाएगा और बिजली आपूर्ति को जल्द से जल्द बहाल किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES