( महेन्द्र नागौरी )
भीलवाडा|स्मार्ट हलचल|अजमेर डिस्कांम द्वारा विद्युत लाईनों के आवश्यक रख रखाव को लेकर
8 सितम्बर सोमवार सुबह
08:00 बजे से 12:00 बजे तक विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।
अजमेर डिस्कॉम भीलवाड़ा के सहायक अभियंता (पवस-1) राम मिलन यादव ने दी।
इन इलाकों में रहेगा पावर कट:-
शहर के नेहरू रोड़ , वर्धमान कॉलोनी , संजय कॉलोनी ,लव गार्डन , प्राइवेट बस स्टैंड , लोकपीड़ा कॉम्प्लेक्स ,आर सी व्यास कॉलोनी सेक्टर नम्बर ,8 ,खेड़ा खुट माताजी , कृष्णा हॉस्पिटल , बांगड़ हॉस्पिटल , देवरिया बालाजी , प्रज्ञा भवन ,राजीव गांधी ऑडिटोरियम,संजय कॉलोनी,काशीपुरी,वकील कॉलोनी, कांवा खेड़ा, साबुन मार्ग, हरिजन बस्ती, सवारिया बस्ती,विट्टी स्कूल द ग्रीन्स,ओम वाटिका के आस पास से सम्बंधित क्षेत्र में विद्दयुत आपूर्ति बंद
रहेगी ।