संजय चौरसिया
हरनावदाशाहजी ।स्मार्ट हलचल|33/11 केवी हरनावदाशाहजी सब-ग्रिड स्टेशन एवं इससे जुड़े सारथल, सैकुड़जागीर, गुराड़ी, झंनझनी, बिलेंडी, कोटड़ा भगवान सहित आसपास के क्षेत्रों में 15 से 17 अक्टूबर तक आवश्यक रखरखाव कार्य किया जाएगा।सहायक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि रखरखाव अवधि के दौरान प्रतिदिन सुबह 7 से 10 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होने के बाद ही बिजली आपूर्ति पुनः शुरू की जाएगी। विभाग ने आमजन से अपील की है कि निर्धारित समय में आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें एवं सहयोग बनाए रखें।


