अजीज भाटी
रोपा | पारोली कस्बे सहित आसपास के गांव की बुधवार को 5 घंटे विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। बिजली विभाग के सहायक अभियंता राहुल जीनगर ने बताया कि बुधवार 23 अक्टूबर को रख रखाव के कारण 33 व 11 केवी
ग्रीड पारोली , बिशनिया छापरेल, रोंपा बिजली ग्रिड से जुड़े गांवों की बिजली प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी।