Homeराजस्थानकोटा-बूंदी14 फरवरी को भवानीमंडी में नित्य संकीर्तन प्रभात फेरी के 5 वर्ष...

14 फरवरी को भवानीमंडी में नित्य संकीर्तन प्रभात फेरी के 5 वर्ष पूर्ण

रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानीमंडी में प्रभात फेरी की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर नित्य संकीर्तन प्रभात फेरी मंडल भवानीमंडी के द्वारा 14 फरवरी, बुधवार को नगर में प्रभात फेरी का भव्य आयोजन किया जाएगा।
प्रभात फेरी मंडल के सदस्य पुरुषोत्तम कचोलिया एवं पुरुषोत्तमदास खंडेलवाल ने बताया कि 14 फरवरी 2019 को विख्यात कथावाचक एवं आध्यात्मिक वक्ता गोवत्स राधाकृष्णजी महाराज द्वारा भवानीमंडी में प्रभात फेरी प्रारंभ करके भक्ति की जो अलख जगाई थी तभी से सर्दी, गर्मी, बरसात सभी मौसम में बहुत ही आनंद और उल्लास के साथ अनवरत जारी है, नित्य ढोल मंजीरे के संगीत के साथ नाचते गाते भक्त बरबस आकर्षण का केंद्र रहे हैं, 14 फरवरी 2024 को इसे 5 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे, इस हेतु प्रभात फेरी मंडल द्वारा आयोजित मीटिंग में वर्षगांठ समारोह को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया, सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार प्रभात फेरी ढोल बाजे एवं भजन कीर्तन के साथ प्रातः 6:30 बजे मंशापूर्ण बालाजी मंदिर, बालाजी चौराहा से प्रस्थान करेगी एवं नियत मार्ग होते हुए पुन: बालाजी मंदिर पर प्रभात फेरी का समापन सामूहिक हनुमान चालीसा, राम नाम की माला एवं प्रसाद वितरण के साथ होगा।
कार्यक्रम को भव्य और उल्लासपूर्ण बनाने के लिए पुरुष भक्तों के लिए कुर्ता पजामा एवं महिलाओं के लिए पीली, केसरिया साड़ी का ड्रेस कोड रखा गया है।
सदस्य राजेंद्र जाखेटीया एवं बल्लभदास गुप्ता के अनुसार प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक महिला पुरुष भक्तों की संख्या के साथ संगीतमय प्रभात फेरी का नियमित संचालन पूरे झालावाड़ जिले में अनूठा है, एवं समय-समय पर संत महात्माओं का आशीर्वाद प्रभात फेरी को प्राप्त होता रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES