प्रभू चारभुजानाथ 18 को करेंगे नोका विहार
:- भक्त मन्दिर परिसर में अस्थाई कुण्ड बना कर सजीधजी नाव में प्रभू को कराएंगे भ्रमण
स्मार्ट हलचल| राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी।स्मार्ट हलचल|मेंवाड़ का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान श्रीचारभुजानाथ के भक्त निर्जला एकादशी 18 जून को मन्दिर परिसर में ही अस्थाई कुण्ड तैयार कर प्रभू को सजीधजी नौका में विराजमान करा नौका विहार महोत्सव आयोजित किया जाएगा। आयोजक रामेश्वर लाल, राजेन्द्र दिया देवली ने बताया कि पिछले वर्ष अपार उत्साह के बाद श्रीचारभुजा मन्दिर ट्रस्ट की सहमति से आगामी 18 जून को दोपहर में प्रभू का विशेष श्रृंगार कर दूसरी बार नोका विहार महोत्सव आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रभू की विशेष श्रृंगारित प्रतिमा सजीधजी नौका में विराजमान करा नौका विहार कराएंगे। उन्हेने अधिक से अधिक भक्तों को उपस्थित हो प्रभू को नौका विहार करवाने का आग्रह किया है।