Homeराज्यउत्तर प्रदेशप्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह...

प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,Prabuddha Jan Samvad Program

Prabuddha Jan Samvad Program

अपनी जड़ों को कभी नहीं भूलूंगा आपके ही रूप में मैंने भी कार्य किया है

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्ता व प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जहां आप बैठे हैं वहीं से उठकर मैं गया हूं। मैं भी संगठन में जिला अध्यक्ष, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महासचिव और दो बार भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष रहा हूं। इसलिए मै अपनी जड़ों को कभी नहीं भूलूंगा आपके ही रूप में मैंने भी कार्य किया है।

आप ही बताइए जो व्यक्ति अपनी जड़ों को भूल जाएगा या कट जाएगा तो क्या खड़ा रह पाएगा ?? मैं जानता हूं कि यदि मैं आपसे कट जाऊंगा तो मेरा अस्तित्व भी संकट में पड़ जाएगा। प्रत्यक्ष रूप से भले ही आपसे भेंट न हो पाए लेकिन मन से और भावनात्मक रूप से मैं सदैव अपने कार्यकर्ताओं के साथ जुडा हूं । मैं यह बता दूं कि यदि किसी समान कार्यकर्ता का भी टेलीफोन दिल्ली गया हो कि मैं बात करना चाहता हूं तो मैंने सदैव बात की है। सामान्य लोगों का भी यदि टेलीफोन पहुंचता है तो मैं बात अवश्य करने का प्रयास करता हूं। ऐसा मैं किसी मजबूरी में नहीं करता हूं बल्कि उनसे बात करने में मुझे आनंद की अनुभूति होती है । रात में खाना खाने के बाद मैं लिस्ट मांगता हूं कि दिनभर में किनका फोन आया, उसमें गवर्नर, चीफ मिनिस्टर, मंत्री विधायकों और कार्यकर्ताओं के भी फोन आते हैं लेकिन मै सबसे भले ही बात ना कर पाऊं पर अपने कार्यकर्ता हैं उनसे अवश्य बात करता हूं । मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं जिस दिन भी आप महसूस करेंगे कि मैं आप लोगों से दूर हूं तो मुझे बहुत पीड़ा महसूस होगी और ऐसी सांसदी मैं कभी नहीं करना चाहूंगा। पूरी भारतीय जनता पार्टी आप जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं के दम पर खड़ी है और इस हकीकत को मैं तहे दिल से मानता हूं।हो सकता है कि मिलने पर चेहरे से पहचानने के बावजूद मुझे किसी का नाम एकदम से याद ना आए लेकिन यह कभी नहीं होगा कि कोई अपनी बात करना चाहे, या जो समस्या रखना चाहे तो मैं उस पर ध्यान नहीं दूं, ऐसा कभी भी नहीं होगा। दिल्ली में भी प्रतिदिन 10 /15 लखनऊ से पहुंचे लोगों से अवश्य मिलता हूं भले ही किसी दूसरे राज्यों के वरिष्ठ नेताओं से ना मिल पाऊं लेकिन हमारे लखनऊ का कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे और उससे ना मिलूं ऐसा नहीं हो सकता है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष होते हुए भी मैंने कहा था की बूथों का गठन होना चाहिए और मेरे प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भी बूथ का गठन हुआ और पूरे देश में बूथ संगठन का कार्य आरंभ हुआ और सबसे पहले गुजरात में मोदी जी ने इस कार्य को प्रारंभ किया था और गुजरात में भी उस समय उनके कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए मैं गया था।

जैसा कि आप लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के प्रतिवर्ष लखनऊ में आयोजन से कितने लोगों को निशुल्क इलाज मिला इतना लाभ होगा यह मैंने भी कभी सोचा नहीं था। मैं देखूंगा की अगली बार से और बड़े स्तर पर आयोजन हो ताकि और अधिक लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल सके। रोजगार मेला फरवरी में इस बार भी लगेगा। पिछली बार मुझे बताया गया कि रोजगार मिलने में 5000 लोगों को रोजगार मिला था।
लखनऊ में हुए अब खुर्दपुर विकास की जहां आप सभी बात करते हैं तो मैं यह कहूंगा कि लखनऊ में जो विकास हुआ है जो कुछ भी हुआ है परमात्मा ने शक्ति दी है इसीलिए सब संभव हुआ है और यह लखनऊ के लोगों का भाग्य था, परमात्मा की इच्छा थी तो सभी को ओवरब्रिज और सड़के इतनी बड़ी मात्रा में मिले। लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी ऐसा कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। लेकिन अब दुनिया के दूसरे देशों को ब्रह्मोस मिसाइल का एक्सपोर्ट होगा। आप देखिएगा उससे कितने लोगों को रोजगार मिलेगा। 2026 / 27 तक ब्रह्मेस्त्र पूरी तरह से तैयार होने की उम्मीद है। लोग कहते हैं की बहुत फ्लावर बन चुके हैं लेकिन मैं अभी अशाश्वत नहीं हूं। और जहां भी आप लोगों ने जो भी आवश्यकता है बताई हैं उनके अनुसार जल्दी सभी कर पूरे होंगे।

संवाद के दौरान विभिन्न कार्यकर्ताओं ने अपनी भावनाओं और आवश्यकताओं को रक्षा मंत्री के सामने प्रकट किया जिसको राजनाथ सिंह ने स्वयं कागज पर नोट किया।

हर शरण लाल गुप्ता ने विधानसभा स्तर पर ऐसे कार्यक्रम करने की मांग की जहां वरिष्ठ कार्यकर्ता व्यक्तिगत रूप से अपनी बात करने का मौका मिले। साधना वर्मा ने बताया कि 1987 में अटल के साथ और आडवाणी जी के साथ और आपके साथ कार्य करते हुए गौरव का अनुभव होता है और लखनऊ के कोने-कोने में हो रहे हैं विकास के लिए राजनाथ सिंह द्वारा लगाया जा रहे हैं रोजगार मिले और स्वास्थ्य मिले के माध्यम से भी लोगों को अत्यंत लाभ मिला है।
गोपाल अग्रवाल ने सीलिंग व्यवस्था में राहत दिए जाने के लिए आभार व्यक्त किया।
पूर्व महिला पार्षद ने कहा कि आपके द्वारा कार्यकर्ताओं से संवाद समागम कार्यक्रम की जो पहल है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि घर के मुखिया हमारे आंगन में बैठे हैं और हम उनके साथ हंसकर मुस्कुरा कर अपनी बात कह रहे हैं इसके लिए धन्यवाद के लिए हमारे पास शब्द नहीं है।

जी एन सेठ ने अटल और राजनाथ सिंह के साथ किये कार्य के अनुभव साझा किए। भारत भूषण ने कहा कि आपके द्वारा व्यापारियों की समस्या का निदान समय-समय पर किया जाता रहा है आप सदैव व्यापारियों के कार्यक्रमो में भी उपस्थित रहे हैं व्यापारियों की चौपाल में भी आपकी गरिमामयी उपस्थिति रही थी जिसकी सदैव चर्चा होती रहती है।

पुलो का जो जाल लखनऊ में है उससे व्यापारियों को सुगमता हुई है उसके लिए मैं आपका धन्यवाद। सुरक्षा की दृष्टि से भी आपके और मुख्य मंत्री के नेतृत्व में प्रदेश व लखनऊ अपराध मुक्त हो चुका है उसके लिए धन्यवाद दिया और आगामी 2014 के चुनाव में भारी मतों से जीतने के लिए समर्थन दिया।
व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए चौक में मेट्रो स्टेशन दिए जाने की मांग संदीप अग्रवाल ने की।

अतुल अवस्थी ने कहा की शिक्षा मंत्री रहते हुए जो नकल अध्यादेश जो लगाया था उस शिक्षा में बहुत सुधार आया इसके लिए सभी आपके आभारी हैं। रोजगार मेला के माध्यम से 8/ 10000 की नौकरी के लिए भी जो भटक रहे थे उनको रोजगार मेला में 30/35000 तक की नौकरी मिली हैं। महापौर सुषमा खर्कवाल ने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व प्रबुद्ध जनों का आभार व्यक्त करते हुए नगर निगम के माध्यम से लखनऊ में कराए जा रहे विकास कार्यों की भी जानकारी दी।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि आईएम आरती बिजनेस स्कूल गोमती नगर में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम के उपरांत मकर संक्रांति के अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ खिचड़ी भोज भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमएलसी मुकेश शर्मा,पूर्व नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह,रमेश तूफानी, दिवाकर त्रिपाठी राघवेंद्र शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES