सांवर मल शर्मा
आसींद 22 फरवरी
आसींद उपखंड क्षेत्र के पालड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय के जैतपुरा गांव में स्थित नवनिर्मित पालन देवनारायण मंदिर पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना के तीसरे दिन पूर्णाहुति का आयोजन किया गया जिसमें भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली अंतरराष्ट्रीय तीर्थ मालासेरी डूंगरी मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल एवं पूर्व जागीरदार उद्यमी अनिरुद्ध सिंह धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे तथा यज्ञ हवन में पूर्णाहुति दी |वही मालासेरी डूंगरी मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल ने बताया कि श्री पालना देवनारायण मंदिर कई वर्षों पुराना है माता साडू जब अपने पीहर मालवा के लिए मालासेरी डुंगरी से रवाना हुए तब भगवान देवनारायण का पालना यंही उतारा गया था | वंही गुरुवार को यज्ञाचार्य पंडित रामस्वरूप जोशी द्वारा यज्ञ में विराजमान यजमानों को पुर्णाहुति दिलवाई गई|गुरुवार को प्रातःकाल देव पूजन मूर्तियों का सहस्त्र अभिषेक प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में की गई इसके बाद महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया वहीं इस दौरान मालासेरी डूंगरी के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल, अनिरुद्ध सिंह, सरपंच हंसराज जाट,
बालक नाथ महाराज, सरस डेयरी कार्यवाहक अध्यक्ष निंबाराम गुर्जर, महावीर शर्मा, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे |