मुकेश खटीक
मंगरोप।गत सप्ताह हमीरगढ़ बनास नदी की पुरानी पुलिया के पास उत्तर प्रदेश के एक युवक का क्षत विक्षत शव मिला था।हमीरगढ़ थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में भिजवाया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक पर किसी धारदार हथियार से हमले की बात सामने आई थी।पुलिस ने हत्या के एंगल पर जांच शुरू की थी।हमीरगढ़ पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुये बुधवार को तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि गत सप्ताह गुरुवार को थाना क्षेत्र स्थित हमीरगढ़ बनास नदी की पुरानी पुलिया के पास उत्तर प्रदेश के प्रदीप पांडे नामक युवक का क्षत विक्षत शव मिला था।जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये इस मामले के खुलासे के लिए एएसपी पारस जैन के निर्देशन,डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नोई
के सुपरविजन और हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।टीम ने अथक प्रयास कर तीन संदिग्धों को डिटेन किया।डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई ने बुधवार को सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले तीनों आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया गया है।युवक को शराब पिलाने के बाद उसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी।इनमें दो आरोपी यूपी और एक बिहार का रहने वाला है।हमीरगढ़ क्षेत्र में बनास नदी की पुरानी पुलिया के नीचे गत सप्ताह गुरुवार को एक युवक की खूनसनी लाश मिली थी।शव पर गहरे जख्म थे।पत्नी साजो देवी ने शव की पहचान उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले के चौरावनपुरा निवासी प्रदीप पांडे(28)पुत्र चंद्रभान पांडे के रूप में की थी।वह पत्नी साजो देवी के साथ कान्याखेड़ी चौराहा क्षेत्र में रहकर नितिन स्पीनर्स में मजदूरी कर रहा था।साजो की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपितों ने चाकू गोदकर हत्या करने की वारदात कबूल कर ली है।पुलिस ने बिहार के मधुबनी जिले के ठाढी निवासी मुख्य आरोपित मनोज(27)पुत्र पंची कामत,उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले के बरोली निवासी विकास(19)पुत्र गुलवीरसिंह बढ़ई,फरुखाबाद जिले के गोपालपुरा निवासी गोविंद(23)पुत्र बिरपाल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी मृतक के साथ नितिन स्पिनर्स फैक्ट्री में मजदूरी करते थे।