भीलवाड़ा । एक राष्ट्र एक चुनाव के तत्वाधान में जयपुर में 30 अगस्त को हो रहे प्रदेश छात्रनेता सम्मेलन का रविवार को पोस्टर विमोचन किया गया । गायत्री आश्रम के निकट छात्र नेताओं की हुई बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव के नारे लगाए गए, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनमोल पाराशर व गजेंद्र सिंह राठौड़ ने विषय रखकर कहा सरकारी मशीनरी का दोहन रोकने , सरकार का ध्यान विकास पर अधिकाधिक होने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव चुनाव बहुत जरूरी है । बैठक में पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी रवि सिंह, शंकर जी गुर्जर, राजेंद्र शर्मा , गौरव कुमार शाह सहित कई वर्तमान व पूर्व छात्रनेता लोकेश खंडेलवाल, राधेश्याम जी जाट, सावन दिया, युवराज सिंह , चंद्रवीर सिंह, शिव सिंह सुरास, रितेश सोनी, उज्जवल शर्मा, राहुल आचार्य, वीरेंद्र सिंह , सुरेंद्र सिंह व अन्य उपस्थित थे।