किशन खटीक
रायपुर 8 जनवरी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर की प्रधानाचार्य कल्पना शर्मा ने स्थानांतरण पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल में पंडित ओम प्रकाश शर्मा वरिष्ठ अध्यापक के द्वारा उच्चारित वैदिक मंत्रोचार के साथ दोपहर 12:15 बजे कार्यभार ग्रहण किया। समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण श्रीफल से शर्मा का स्वागत सम्मान किया।कार्यभार ग्रहण करने के दौरान वरिष्ठ अध्यापक राजेश जीनगर, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला उपसभा अध्यक्ष रमेशचंद्र वैष्णव, राउप्रावि,रेगर मौहल्ला के प्रधानाध्यापक रमेश वसीटा,राजकीय प्राथमिक विद्यालय चतरपुरा के प्रधानाध्यापक विपिन त्रिवेदी, राकेश चौधरी, धर्मचंद बैरवा, ओमप्रकाश पलोड़,रामेश्वर लाल बैरवा, स्नेहलता दाधीच, गीता सेठिया,शाहीन सोरगर, वरिष्ठ शा.शि.सुमित्रा शर्मा, प्रीति टेलर,अनिल सुखवाल, कनिष्ठ लिपिक निरंजन माली सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।