पावटा, प्रागपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 9 किलो 340 ग्राम डोडा चूरा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा के सुपरविजन एवं वृत्ताधिकारी वृत्त विराटनगर शिप्रा राजावत के निर्देशन तथा प्रागपुरा थानाधिकारी किरण सिंह यादव के नेतृत्व में टीम का गठन कर अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए नीलकण्ठ ढाबा पावटा से खुले में टीन शेड के नीचे से 9 किलो 340 ग्राम डोडा चूरा व चूरा पीसने की मिक्सी सहित इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त करते हुए अभियुक्त राकेश सैनी पुत्र मालीराम सैनी जाति माली उम्र 38 साल निवासी जाजाला की ढाणी तन प्रागपुरा को गिरफ्तार किया।