(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/क़स्बा स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के छात्र मोहित प्रजापत ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मोहित का चयन केंद्र सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड योजना में सत्र 2024-25 के लिए हुआ है। इस योजना के तहत मोहित को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस उपलब्धि से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष और उत्साह का माहौल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.अनिल कुमार शर्मा, शिक्षक और सहपाठियों ने मोहित की इस सफलता पर उसे शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि हमारे छात्र ने इस प्रतिष्ठित योजना में स्थान प्राप्त किया। इससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। मोहित ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया और आगे भी विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।