पीएम श्री स्कूल दूनी के छात्र ने जिला स्तरीय कौशल प्रादर्श प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान
स्मार्ट हलचल दूनी/उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र कुलदीप प्रजापत ने जिला मुख्यालय टोंक में आयोजित कौशल प्रादर्श प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के तत्वाधान में जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा टोंक द्वारा व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत आयोजित प्रदर्शन में दूनी के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त कर दूनी का नाम रोशन किया है।विद्यालय व्यावसायिक शिक्षा के कौशल मित्र लादू लाल मीणा ने बताया कि कक्षा 11 के छात्र कुलदीप प्रजापत ने व्यावसायिक शिक्षा के आईटी एंड आईटीज ट्रेड में मिनी कंप्यूटर बनाकर प्रदर्शन करने पर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।छात्र को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुशीला करनानी,परियोजना समन्वयक श्योप्रसाद मीना,सहायक परियोजना सामान्य रामजी लाल मीणा,व्यावसायिक शिक्षा के जिला प्रभारी अनीस अहमद के हाथों समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।सम्मान उपरांत पीएम श्री विद्यालय के एसएमसी एवं एसडीएमसी द्वारा प्रधानाचार्य,व्यावसायिक शिक्षा में कार्यरत विटी पूजा सेन एवं चंद्रशेखर बैरवा सहित विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।