बदनोर ।अविनाश चंदेल
बदनोर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र बदनोर द्वारा 88वां त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर कस्बे से पधारे, थाना अधिकारी राज दिपेन्द्र सिंह व बीके रंजना दीदी सहित माताओं ने सामूहिक रूप से किया। कार्यक्रम से पूर्व कस्बे में शिव शंकर की प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, प्रभात फेरी सेंटर से प्रारम्भ होकर कस्बे के आँजन धाम मंदिर होते हुए सेंटर पर पहुंची, महिला दिवस भी मनाया गया, निर्मल चंदेल ने सभी का स्वागत किया। बीके रंजना दीदी ने कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन किया, राजयोग मेडिटेशन द्वारा सभी को शांति की अनुभूति कराई एवं धन्यवाद-ज्ञापन किया। कार्यक्रम के अंत में शिव ध्वजारोहण कर सभी से शुभ संकल्प करवाया गया और प्रसाद वितरण किया गया।