गुरला:- नेशनल हाईवे,758 स्थित गूरला में सावन में गुरलां की पहाड़ियों पर हरियाली छाई हुई है। पहाड़ियों चारों ओर से हरियाली की चादर ओढ़ चुकी है। यहां इको ट्यूरिस्ट पार्क में मानसून सीजन में हर रोज व रविवार को 300 से 400 सैलानी आते हैं। यहां की खूबसूरती देखने के लिए हर बीकेंड पर सैलानियों की भीड़ रहती है। भीलवाड़ा सहित आसपास के शहरों से भी लोग पिकनिक के लिए आते हैं। हरी-भरी पहाड़ियों पर 300 फीट ऊंचाई पर कालिका माता का मंदिर है। यह स्थान सैलानियों के लिए पिकनिक स्पॉट है। मंदिर तक पहुंचने के लिए 800 मीटर तक सीसी रोड है।
*ऐसे पहुंचते हैं गुरलां*
भीलवाड़ा-उदयपुर हाईवे पर भीलवाड़ा से करीम 30 किलोमीटर दूर गुरलां यहां रोडवेज बस अन्य बस व निजी बसों सहित निजी वाहनों से पहुंचा जा सकता है।