सी पी गोयल
बारां 03 जनवरी। स्मार्ट हलचल| अन्ता विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में सम्पन्न हुए उप चुनाव में भारी मतों से विजयी होने पर नवनिर्वाचित विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया आज एक दर्जन से अधिक गांवों में मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए पहुंचे।
ब्लाॅक अध्यक्ष बारां सिद्वार्थ नागर एवं मण्डल अध्यक्ष पवन गौत्तम कोयला ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उप चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी प्रत्याषी प्रमोद जैन भाया को एक बार फिर से मतदाताओं द्वारा अपना भारी समर्थन देकर विजयी बनाया है। मतदाताओं द्वारा पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताकर पुनः अन्ता से विधायक निर्वाचित करवाए जाने पर आज विधायक प्रमोद जैन भाया तहसील बारां के गांव मजरावता, जाटखेडा, तेजगढ, रीठोद, सायगढ, भैरूपुरा, कांकरा, कोटडीसूण्डा, उल्थी, बेवडिया, रेबारपुरा एवं बड़ां गावों में पहुंचे।
विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षैत्र के विकास में कोई कमी नही छोडूंगा तथा मरते दम तक जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करता रहूंगा। इस दौरान बडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता भाया के साथ में रहे। कांग्रेसजनों एवं ग्रामीणों ने भाया का गांवों में पहुचंने पर स्थान-स्थान पर माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।
आज इन गांवों में धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचेंगे भाया- नव निर्वाचित अन्ता विधायक प्रमोद जैन भाया रविवार 4 जनवरी को अन्ता विधानसभा क्षैत्र की तहसील बारां के गांव पीलिया, तिसाया, खेडलीकेषो, खेडलीकेषो की टापरिया, मानपुरा, फून्दा जी की टापरिया, कोयला, मियाडा, खेडी जागीर, बमूलिया जागीर एवं चैनपुरिया में जाकर मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।













