Homeराजस्थानकोटा-बूंदीप्रमोद भाया पहुंचे मतदाताओं का आभार जताने गांवों में

प्रमोद भाया पहुंचे मतदाताओं का आभार जताने गांवों में

क्षेत्र के विकास में नही छोडूंगा कमी-प्रमोदभाया
बारां 09 जनवरी।स्मार्ट हलचल|अन्ता विधायक व पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया शुक्रवार को अन्ता विधानसभा क्षैत्र के कई गांवों में मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचे। इसके उपरान्त बारां शहर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचकर कथा श्रवण का लाभ प्राप्त किया।
कांग्रेस ब्लॅाक अध्यक्ष अन्ता ओम सुमन मिर्जापुर, मण्डल अध्यक्ष कमलेष नागर सोरसन, नवनीत पंकज पलायथा ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्ता विधानसभा उप चुनाव में मतदाताओं द्वारा प्रमोद जैन भाया को भारी मतों से विजयी बनाने पर अन्ता विधायक प्रमोद जैन भाया द्वारा शुक्रवार को अन्ता विधानसभा क्षैत्र की तहसील अन्ता के गांव मोलकी, आंकेडी, लिसाडी, खजूरनाकलां, देवपुरा बंजारा, केवडा एवं कोटडी में पहुंचकर मतदाताओं एवं ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया। गांवो में मतदाताओं का आभार जताने पहुंचे विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया का माल्यार्पण, साफाबंदी, आतिषबाजी कर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान ग्रामीणोें ने भाया को परिवाद भी सौंपे।
विधायक प्रमोद जैन भाया ने कहा कि अन्ता विधानसभा क्षैत्र उनका परिवार है तथा अपने इस क्षेत्र से जुडे विकास कार्यो को करवाए जाने में उनके द्वारा कोई कोर-कसर उनके द्वारा नही छोडी जावेगी। भाया द्वारा बुजुर्गो का चरण वंदन कर आषीर्वाद प्राप्त किया।
राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर पुलिस लाईन के निकट चल बारां शहर में बारां शहर में मुरलीधर साबू मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित करवायी जा रही श्रीमद् भागवत कथा में विधायक प्रमोद जैन भाया कथा श्रवण हेतु पहुंचे जहां पर कथा वाचक राष्ट्रीय संत एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविन्दगिरी जी महाराज द्वारा व्यासपीठ पर विराजमान होकर श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जा रही थी, भाया द्वारा व्यासपीठ एवं महाराजश्री के चरण वंदन करते हुए कथा का श्रवण कर धर्मलाभ प्राप्त किया।
आज इन गांवों में जाएंगे भाया मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित करने- अन्ता विधायक प्रमोद जैन भाया शनिवार को अंता विधानसभा क्षेत्र के गांव मऊ (अंता), ढाबला उर्फ कल्याणपुरा, नकटी का आसन, राजोडिया, चहेडिया, सोरसन की झोपडिया, सोरसन, मानपुरा, खरखडा, नियाना, बावडीखेडा एवं तांखा में पहुंचकर मतदाताओं एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया जावेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES