Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकिसानों की मांगों को लेकर प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में कांग्रेस...

किसानों की मांगों को लेकर प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदर्षन आज

सी पी गोयल

बारां 16 नवम्बर। स्मार्ट हलचल|बारां जिले के किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी बारां द्वारा 17 नवम्बर 2025 को दोपहर 1.00 बजे धरना प्रर्दशन दिया जाकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री कैलाष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बारां जिले के किसानों की इस वर्ष भारी अतिवृष्टि के कारण फसलें बर्बाद हो चुकी है तथा जो उपज निकली है वह भी केवल नाममात्र की निकली है जिसके कारण उनकी लागत भी नही निकल पाई है। भाजपा सरकार द्वारा किसानों की अतिवृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा नही दिया जा रहा है। यही नही पिछले वर्ष की फसलों का मुआवजा भी सरकार द्वारा नही दिया गया जबकि किसानों से बडी राषि प्रीमियम के नाम पर काटी जा रही है। इसी के साथ-साथ किसानों को अपनी फसलों के लिए डीएपी व यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही हो पा रहा है, किसानों को बिजली विभाग द्वारा डिपियां उपलब्ध नही करवायी जा रही है, किसानों को खाद के साथ जबरदस्ती अटेचमेन्ट दिया जा रहा है। किसानों की मांगों को लेकर प्रमोद जैन भाया विधायक एवं पूर्व मंत्री के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 17 नवम्बर को दोपहर 1.00 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्षन कर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों की मांगों का जल्द निराकरण करने की मांग की जावेगी।
जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने इस प्रदर्षन में जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया, पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल, करणसिंह राठौड, श्रीमति निर्मला सहरिया सहरिया सहित जिले के कांग्रेस संगठन पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता बंधु भाग लेंगे। मीणा ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक उक्त विरोध प्रदर्षन में भाग लेने की अपील की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES