जगदीश दहिया
गुड़ामालानी- स्मार्ट हलचल/स्थानीय गुड़ामालानी ऑजणा कलबी समाज की ओर से भगवान राजेश्वर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शोभायात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। आँजणा महासभा अध्यक्ष टीकमाराम पटेल ने बताया की पिछले एक महिने से मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारीयों जोर-शोरो से चली। विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है। सोमवार को शोभा यात्रा के साथ प्राण-प्रतिष्ठा का आगाज हुआ। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से निकली। आज मंगलवार को आलपुरा स्थित कलबी समाज भूमि पर नवीन विद्यालय हेतु शिलान्यास किया जाएगा। बुधवार को धर्मसभा होगी, जिसमें आसपास के सभी गावों के अलावा गुजरात और मध्यप्रदेश से कलबी समाज के लोग शिरकत करेंगे। यह प्रतिष्ठा शिकारपुरा धाम के गादीपती श्री श्री 1008 महन्त दयारामजी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित हो रही है। अथिति के रूप में शंकरभाई चौधरी विधानसभा अध्यक्ष, गुजरात, जोगाराम पटेल केबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार तथा के.के. विशनोई राज्य मंत्री, लुम्भाराम चौधरी सासंद जालोर सिरोही, उम्मेदाराम चौधरी सासंद बाडमेर जैसलमेर सहित राजस्थान के सभी प्रमुख संत महात्मा तथा राजस्थान के जनप्रतिनिधि शामिल होगे। आसपास के गांवों से एक लाख से अधिक लोग शामिल होने की संभावना है।