Homeभीलवाड़ाप्राण प्रतिष्ठा को लेकर हमीरगढ़ थाने में हुई शांति समिति की बैठक,Pran...

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हमीरगढ़ थाने में हुई शांति समिति की बैठक,Pran Pratistha Hamirgarh

Pran Pratistha Hamirgarh

हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसुरी)
स्मार्ट हलचल/अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हमीरगढ़ पुलिस अर्लट है। इसी निमित शनिवार को थाना परिसर में उपखंड अधिकारी सुशील कुमार सैनी की अध्यक्षता में थाना प्रभारी भंवरलाल चौधरी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सभी धर्मावलंबियों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने सभी समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाएं रखने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में मनाया जाने वाले रामोउत्सव दीपावली कार्यक्रम को लेकर शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय के दर्जनों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर स्थापना के मौके पर क्षेत्र होने वाले कार्यक्रम की जानकारी उपस्थित लोगों से ली। उपस्थित लोगों ने बताया कि राम मंदिर की स्थापना दिवस के मौके पर सभी मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा अर्चना,महाआरती एवं विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ओर कश्मीर के चिन्हित स्थानों पर 3-4 एलईडी वाल द्वारा लाइव प्रसारण किया जायेगा!वहीं मंदिरो व घरों में दीपावली मनाई जाएगी। साथ कार्यक्रम के दौरान बाजारो में चार पहिया वाहन की अनुमति नहीं देने की मांग की!इस दौरान पदाधिकारियों ने विश्व हिंदू परिषद एवं व्यापारियों ओर सदस्यों से कस्बे में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली। साथ ही कहा कि ऐसा कुछ नही करें जिससे किसी दूसरे समुदाय की भावना को ठेस पहुंचे, अफवाहों पर ध्यान न दें। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर जगदीश सोनी, जाकिर हुसैन, सफी मुग़ल, सिकंदर सोरगर, अशोक टेलर, मनीष कुमार, रजाक नीलगर, मनीष घावरी, भावेश छिपा,सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे!

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES