जयप्रकाश शर्मा
बनेड़ा, स्मार्ट हलचल- उपखण्ड सर्किल के कोडलाई गांव में श्री श्री श्री 1008 श्री चारभुजा नाथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को विशाल हरिबोल प्रभात फेरियो की शोभायात्रा निकाली इसके पश्चात दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में जयकारों के बिच प्राण प्रतिष्ठा कलश स्थापना महोत्सव सम्पन्न हुआ
कोडलाई गांव में समस्त ग्रामवासीयों के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को कोडलाई गांव स्थित बड़े हनुमान मंदिर से डीजे के साथ 51 हरिबोल प्रभात फेरियो का आयोजन शुरू हुआ जो कि गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए चारभुजा मंदिर पहुंच के सम्पन्न हुआ प्रभातफेरियों के महासंगम से पुरा गांव हरि बोल -हरि बोल के नारों से गुंज उठा प्रभातफेरियों के दलो में शामिल महिला पुरुष ढोलक मजिरो पर नाचते गाते हुए भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे ग्रामीणो द्वारा प्रभातफेरियों पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया गया
इसके पश्चात दोपहर सवा बारह बजे यज्ञाचार्य पं पवन व्यास के सानिध्य में विधी विधान से भगवान चारभुजानाथ की प्राण-प्रतिष्ठा के पश्चात मुख्य शिखर पर कलश स्थापना जयकारों के बिच की गई इसके पश्चात पंच कुंडिय महायज्ञ में प्रतिष्ठा महोत्सव के पुर्णाहुति यज्ञ में 51जोडो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बिच आहुतियां दी गई इसके पश्चात महाआरती हुई
महाआरती के बाद में महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजनो ने प्रसादी ग्रहण कि साथ ही सभी प्रभातफेरियों के दलो को आयोजन कर्ताओं द्वारा भोजन के पश्चात भेंट देकर के विदाई दी गई