जयप्रकाश शर्मा
बनेड़ा, स्मार्ट हलचल- उपखण्ड क्षेत्र के सालरियाकला ग्राम पंचायत के कोडलाई गांव में चल रहे आठ दिवसीय भगवान चारभुजानाथ के प्राण प्रतिष्ठा,कलश स्थापना एवं श्री मद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अन्तर्गत भागवत कथा श्रवण के लिए श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है
समस्त ग्रामवासी कोडलाई के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय महोत्सव के दुसरे दिन शुक्रवार रात्रि भागवत कथा का वाचन करते हुए कथा वाचक सुर्य प्रकाश जी महाराज (कनेछनकला) ने कहा कि भक्ति योग और उससे वैराग्य की उत्पति होने तथा ब्राह्मड की उत्पति विराट पुरुष की स्थिति स्वरूप का वर्णन किया तथा उद्धव द्वारा भगवान के बाल चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान भावना के भुखे है जो उसे सच्चे मन से याद करते हैं भगवान उसकी सदा मदद करते हुए उसके संकटों का तारणहार बनते हैं वहीं प्रतिष्ठा महोत्सव के तृतीय दिवस शनिवार को यज्ञाचार्य पं पवन व्यास के निर्देशन में प्रातः विधी विधान से ठाकुर जी की प्रतिमा को गंधादिवास करवाया गया इसके पश्चात पुषपाधिवास करने के साथ ही पंच कुंडिय महायज्ञ में 26 जोड़ो (यजमानों) द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बिच यज्ञ कुंड में रुद्र शुक्त की 21 हजार आहुतियां दी गई