स्मार्ट हलचल/झालावाड़ /जिले के सुनेल नगर में शनिवार को रथदोज पर भगवान महादेव रथ पर सवार होकर शहर भ्रमण के लिए निकले। शहर के हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी से यह रथयात्रा शुरू हुई. जो आरएसईबी चौराहा, शिव मंदिर चौराहा, रंजा चौक, छतरी चौक बस स्टैंड होती हुई हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंची जहां पर महा आरती हुई.
बारिश के बीच दर्जनों श्रद्धालु ने डोल की थाप पर मजीरा बजाकर खूब नृत्य किया. जगह जगह भक्तो के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी में महादेव की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महादेव नगर भ्रमण पर निकले