Homeभीलवाड़ाप्राण प्रतिष्ठा:देवनारायण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न,कांग्रेस पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर रहे...

प्राण प्रतिष्ठा:देवनारायण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न,कांग्रेस पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर रहे मुख्य अतिथि

2 वर्ष पूर्व खेत में हल जोतते समय निकले भगवान श्री देवनारायण के नमूने

शिक्षा अंधविश्वास को खत्म करती है,नई पीढ़ी नशे से दूर रहे,मन लगाकर पढ़ाई करे–जाट

देवनारायण की वार्ता के प्रसिद्ध गायक मादू करेसिया ने करवाई प्राण प्रतिष्ठा

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के खामोर तीन दिवसीय श्री देवनारायण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार को संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व मंत्री राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर रहे,विशिष्ठ अतिथि के रूप में अजमेर डेयरी चेयरमेन रामचंद्र चौधरी,विधायक प्रत्याक्षी नरेंद्र रैगर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अक्षय सिंह गुर्जर,झालावाड़ जाट महासभा जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी रहे,गुलाबपुरा पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर रहे।राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का खामोर आगमन के दौरान सरपंच प्रतिनिधि बलवंत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में निजी आवास पर स्वागत किया गया।गुर्जर समाज के युवाओं द्वारा स्वागत किया तत्पश्चात मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में जाने के दौरान रास्ते में अंबेडकर विचार मंच की ओर से अंबेडकर सर्कल पर स्वागत किया गया।अतिथियों ने भगवान श्री देवनारायण मंदिर पहुंच कर दर्शन किए तथा भेट चढाई।तत्पश्चात धर्मसभा में सभी अतिथियों का माला व सरोपाव बंधवाकर स्वागत किया गया।अजमेर डेयरी चेयरमेन रामचंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की किसानों के लिए फायदे की बात है की दूध के भाव बढ़ेंगे,पशु रखने वाले किसानों को इससे बहुत लाभ मिलेगा।वही भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए अजमेर डेयरी चेयरमेन रामचंद्र चौधरी ने कहा की बीजेपी सरकार केवल भाषण दे सकती है गरीबों का विकास केवल कांग्रेस सरकार ही करती है।वही राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा की धीरज गुर्जर ना बीजेपी का है ना कांग्रेस का है धीरज गुर्जर सिर्फ गरीब किसान और मजदूरों का है।आपका स्वागत मेरे माथे पर कर्ज है।झालावाड़ जाट महासभा के अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने देवनारायण मंदिर प्रांगण में धर्मशाला के लिए एक ट्रक कोटा स्टोन फर्शी व हैंडपंप का सहयोग की घोषणा की। तथा समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने तथा कुरीतियों को मिटाने सहित नशे से युवाओं और समाज को दूर रहने की सलाह दी।

खेत में हल जोतते समय निकले भगवान श्री देवनारायण के नमूने।

वर्षो से भगवान श्री देवनारायण की वार्ता गाने वाले समर्पित,धार्मिक प्रवृत्ति के जाट समाज के मादू करेशिया निवासी करेशिया का खेड़ा खामोर द्वारा खेत में हल जोतते समय अचानक जमीन से भगवान श्री देवनारायण के नमूने प्रकट हुए।जिहे देख कर जाट परिवार हर्ष से फूले नहीं समाया इसके बाद मादु करेशिया के परिवार ने अन्य जगह से देवनाराय मंदिर से पाती मांगी और राज्यास रोड एनिकट के निकट तालाब की उभरी हुई जगह पर इनका सूक्ष्म मंदिर बनाया और प्राण प्रतिष्ठा कराई।महाप्रसादी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पंच यज्ञाचार्य शिव प्रकाश तिवाड़ी द्वारा मंत्रोचार,पूजा अर्चना तथा सास्त्रार्थ पंच कुंडात्मक यज्ञ का तीन दिवसीय आयोजन हुआ।जाट समाज के जोड़े रोजाना विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर आहुतियां लगाई।एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अक्षय सिंह गुर्जर,जीएसएस अध्यक्ष हनुमान वैष्णव,कनेच्छन खुर्द सरपंच कालू राम गुर्जर,खामोर सरपंच प्रतिनिधि बलवंत सिंह राठौड़,उप सरपंच भारत रेबारी,समाजसेवी हमताराम गुर्जर,लालराम तिवाड़ी,सत्यनारायण बागड़ा,चंद्र प्रकाश,शिवराज जाट,अंबेडकर विचार मंच के घनश्याम बैरवा,कालू पटेल,राकेश सिंह,सुरेश जाट,शंकर जाट,भंवर जाट सहित ग्रामीण व जाट समाज के प्रमुख पंच पटेल ग्रामीवासी मोजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES