भीलवाड़ा । भारतीय जैन संघटना बी जे एस के अध्यक्ष अनिल कोठारी व महिला अध्यक्ष मधु लोढ़ा ने बताया कि
आगामी 17 -18 अगस्त को बी जे एस का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन भीलवाड़ा में होने जा रहा है भीलवाड़ा के सभी पदाधिकारीयों में खुशी, उमंग, उल्लास है । बिजेएस चैप्टर संरक्षक आर. एल. टुकलिया, वरिष्ठ मार्गदर्शक रामसिंह चौधरी, महामंत्री अरविंद जामड कोषाध्यक्ष जितेंद्र डांगी,महिला संरक्षिका शकुंतला बोहरा, महामंत्री किरण सेठी, कोषाध्यक्षा अरुणा बोहरा
यूथ विंग से संरक्षक अभिषेक खंजाजी,अध्यक्ष राजकुमार लोढ़ा, महामंत्री इंदर चोपड़ा, सिद्धार्थ कावड़िया,नीलू पानगडिया, नीलम कांकरिया, अलका झामड़ और भी कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता अधिवेशन को सफल बनाने के कार्य में जुटे हुए हैं । अधिवेशन नजदीक आने के कारण पदाधिकारीयो की बार-बार मीटिंग हो रही है और इसमें कहीं निर्णय लिए जा रहे हैं। अध्यक्ष अनिल कोठारी, मधु लोढ़ा ने अपने पुरजोर शब्दों में कहा सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों को मिल जुलकर कार्य को आगे बढ़ाना है ताकि अधिवेशन
बहुत ही सुंदर तरीके से संपन्न हो सके । महामंत्री अरविन्द झामड़ ने बताया कि बी जे एस जो कि राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जिसका प्रांतीय अधिवेशन पहली बार भीलवाड़ा में होने जा रहा है जिसमें राजस्थान के विभिन्न शहरों के 60 चेप्टर को इस अधिवेशन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है ।अधिवेशन की तैयारियों के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है जिसकी जिम्मेंदारी सुशील चपलोत, मदन लाल सिपानी, अनिल सिशोदिया, आर के जैन शांति लाल खमेसरा, इन्द्र सिंह संचेती, पारस कूकड़ा ललित लोढ़ा, नरेन्द्र पीपाड़ा, संजय लोढ़ा , मनीष सेठी, पंकज डांगी आदि को सोपी गई है । अधिवेशन का शुभारम्भ 17/8/25 को प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा ।