शाहपुरा – मूलचन्द पेसवानी
आदर्श विद्या मन्दिर हायर सैकंडरी स्कूल शाहपुरा की कबड्डी टीम मंगलवार को चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय 17 वर्ष आयु वर्ग की छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 9 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
टीम का नेतृत्व प्रभारी रेणु रेगर एवं सांवरलाल खारोल कर रहे हैं। शाहपुरा की इस टीम ने पूर्व में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहकर प्रांत स्तरीय स्तर पर प्रवेश पाया था। टीम में राधिका माली, अंजली साहू, रीना जाट, किरण मीणा, अंजली चैधरी, उमा बंजारा, नम्रता कंवर, सोनल वैष्णव, खुशी जाट, शर्मिला बंजारा तथा खल्लू जाट शामिल हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गालाल जांगिड़ ने टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह शाहपुरा के लिए गर्व की बात है कि हमारी बालिकाएँ निरंतर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं का यह उत्साह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।
टीम को रवाना करते समय विद्यालय के स्टाफ सदस्य अशोक कुमार शर्मा, सांवरलाल प्रजापत और मोहनलाल कोली उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना की।


