पौधारोपण कर ग्रामीणों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की
शाहपुरा@( किशन वैष्णव)पंचायत समिति नवनियुक्त प्रशिक्षु आईएएस विकास अधिकारी मेघा आनंद ने मंगलवार को ग्राम पंचायत बिलिया का दौरा किया।पंचायत दौरे के समय प्रशिक्षु विकास अधिकारी मेघा आनंद ने ग्राम पंचायत में चल रहे स्वामित्व योजना सर्वे के संबंध में जानकारी ली तथा देवनारायण मंदिर परिसर में ग्राम पंचायत द्वारा विकसित की गई नर्सरी का भी अवलोकन किया।तथा नर्सरी में विकास अधिकारी मेघा आनंद ने पौधारोपण किया।तथा ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की गई।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी भैरू लाल लक्षकार, जेटीए संजय मीणा,कनिष्ठ सहायक रामेश्वर मीना,मोहन गोस्वामी,मदन कुमावत,हीरालाल जात सहित ग्रामीण मौजूद रहे।